Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye : जय हिन्द दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप भी ड्रीम 11 में जीतना चाहते हैं तो आप के लिए पूरी जानकारी बताएंगे तो आप इस इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा, ड्रीम11 पर टीम बना कर खेलने वालों के लिये यह दोनों ही पसंदीदा टीमें हैं। CSK vs GT के लिये Dream Team क्या होगी। इसके बारे में हम आपको पूरा विश्लेषण करके जानकारी प्रदान करेंगें। साथ ही आपको Today Dream11 Team Photo के जरिये Best टीम बनाने में आपकी मदत करेंगे।
अगर हम Best Dream11 Team Today Prediction की बात करें, तो इसके लिये जरूरी है कि आप पहले यह समझें कि एक Trustworthy Dream 11 Team बनाने के लिये कौन कौन से ठोस कदम उठानें पड़ते हैं, ताकि मैच शुरू होने के बाद आपकी 11 खिलाडि़यों की टीम दूसरों से अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सके।
आज की इस पोस्ट में हम आपको CSK vs GT Dream11 Prediction Today Match, Dream11 Team Today, Fantasy Cricket Tips, Playing XI, Pitch Report, Injury Update IPL Final 2023 के बारे में सुझाव देने के साथ साथ ड्रीम टीम के फोटो भी शेयर करेंगें ताकि आपको अपने लिये टीम का चयन करने में आसानी हो।
Dream11 Team Today Prediction Today
फैंटेसी क्रिकेट के सबसे मशहूर ऐप ड्रीम11 पर टीम बना कर खेलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में करोड़ों की संख्या ऐसे लोग हैं जो अपने लिये ऐसी ड्रीम टीम पाना चाहते हैं, जो उन्हें पैसा कमा कर दे सके।
एक अच्छी ड्रीम टीम किसी भी यूजर को लाखों क्या करोड़ो रूपये कमा कर दे सकती है। लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वह 2 करोड़ रूपया एक झटके में जीत सके। यही कारण है कि सब Dream11 Team Today से संबंधित जरूरी Skill सीखना चाहते हैं ताकि उन्हें खुद लिये एक ऐसी टीम मिल सके जो उन्हें अच्छा पैसा कमा कर दे सके।
जब से भारत में फैंटसी क्रिकेट का चलन शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक हजारों की संख्या में लोग करोड़ों रूपये जीत चुके हैं। यह एक स्किल आधारित Game है, जिसे खेलने के लिये यूजर्स को कुछ इंट्री फीस चुका कर टीम बनाने को मिलती है। जब मैच शुरू होता है, तो आप जिन खिलाडि़यों को चुनते हैं, यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको ज्यादा प्वाइंट मिलते हैं, जिससे आपकी रैंक अन्य यूजर्स की रैंक से बेहतर होने पर आप अधिक पैसा जीतने के दावेदार बन जाते हैं।
वहीं एक कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की वजह से आप 1 अंक के अंतर से भी इतना नीचे गिर सकते हैं कि आप अपनी इंट्री फीस जो आपने मैच के लिये चुकाई है, उसे भी वापस हासिल न कर सकें।
Aaj Ki Dream11 Team के लिये रिसर्च कैसे करें
Dream11 Team Today के लिये विश्लेषण करना बेहद जरूरी होता है। आपको टीम बनाने के पहले कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत होगी। ताकि जब आप अपने लिये Dream11 Team बनायें तो उसमें ज्यादा से ज्यादा मजबूत और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों की संख्या ज्यादा हो। तो चलिये जानते हैं कि कौन कौन से फैक्टर हैं जिनके बारे में आपको जरूर विचार करना चाहिये।
- सबसे पहले आप यह देखें कि मैच कौन सी 2 IPL Team के बीच होने जा रहा है।
- मैच किस शहर में और कौन से स्टेडियम में होने जा रहा है।
- उस स्टेडियम की पिच कैसी है।
- पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करेगी या फास्ट बॉलर को।
- कौन कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले 2 मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
- जहां मैच हो रहा है वहां का का तापमान कितना होगा।
- नमी का स्तर कैसा होगा।
- मैच के दौरान हवा की संभावित स्पीड कितनी होगी।
यदि आप इन सभी बातों का ध्यान रखेंगें तो आपके लिये Best Dream11 Team Today Prediction 2025 पाना आसान हो जायेगा।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाते है?
अगर कोई भी मैच शुरु होता है, उससे पहले आपको एक क्रिकेट बनानी होती है और यह टीम दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर बनानी होती है, आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होता है, जिसमें एक टीम के 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं ले सकते. आपको एक टीम के कम से कम 4 खिलाड़ी तो लेने ही होंगे।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – टीम बनाने के क्या हैं नियम?
इस टीम में भले ही आप अपने हिसाब से टीम बनाते हैं, लेकिन खास बात ये है कि आपको अपनी टीम में सभी तरह के खिलाड़ी रखने आवश्यक होते हैं, जैसे विकेट कीपर, बैट्समैन, ऑलराउंडर और बॉलर रखने होते हैं. आप टीम चुनते वक्त 1 से 4 विकेटकीपर, 3 से 6 बैट्समैन, 1 से 4 ऑलराउंडर, 3 से 6 बॉलर रख सकते हैं, साथ ही जिन दो खिलाड़ियों को सबसे अहम मानते हैं यानी आपके हिसाब से वो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं, उन्हें कैप्टन और वाइस कैप्टन बनाया जाता है।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –
कैसे मिलते हैं पॉइंट?
वैसे तो हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते हैं, इसमें अगर आपका चुना हुआ कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको दो गुना और वाइस कैप्टन अच्छा प्रदर्शन करता है तो 1.5 गुना पॉइंट मिलते हैं, इसमें बैट्समैन के पॉइंट रन, सिक्स, हाफ सेंचुरी, सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं, वहीं, गेंदबाज के पॉइंट्स विकेट, मैडिन ओवर आदि के आधार पर तय होते हैं. फील्डर के पॉइंट कैच, रन आउट, स्टपिंग आदि के आधार पर तय होते हैं. इसमें भी खिलाड़ी के हर काम के आधार पर पॉइंट निर्धारित है, जैसे विकेट के लिए 25 तो डायरेक्ट रन आउट के लिए 12 या कैच के लिए 8 पॉइंट मिलते हैं, ऐसे आपके हर खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट मिलते जाते हैं. फिर सभी के पॉइंट काउंट होने के बाद आपको कुल पॉइंट मिलते हैं।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –
कैसे करें खेल की शुरुआत?
सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करके लॉगिन करना पड़ेगा, अगर आप किसी के रेफर कोड से डाउनलोड करेंगे तो आपको 100 रुपये का फायदा मिलेगा और आपके साथी को 100 रुपये मिलेंगे, इसके लिए आपको लॉगिन के टाइम पर रेफर कोड लिखना होगा, इसके बाद होम पेज पर मैच की जानकारी होगी, जिसपर आपको टीम बनानी है, उसे सलेक्ट कर ऊपर बताए गए नियमों के आधार पर टीम बनाएं, इसके बाद कॉन्टेस्ट जॉइन करना होता है और उसे जॉइन कर लें, इसमें अलग फीस के आधार पर अलग अलग कॉन्टेस्ट होता है।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –
कैसे मिलते हैं प्राइज?
इसमें रैंक के आधार पर प्राइज मिलते हैं और ऐसा नहीं है कि सिर्फ टॉप रैंकर्स को ही इनाम दिए जाते हैं, बल्कि अगर आपके पॉइंट्स अच्छे हैं तो आप उसके आधार पर कुछ ना कुछ पैसे तो मिलते हैं, जैसे आप 50-60 रुपये भी जीत सकते हैं तो आपको लाखों रुपये जीतने का मौका मिलता है, इसमें हर मैच के आधार पर एंट्री फीस के साथ जॉइन करना पड़ सकता है. आप अलग अलग एंट्री फीस देकर एक से ज्यादा टीम भी बना सकते हैं। आपने ज्यादातर देखा होगा की Dream11 में फर्स्ट रैंक लाने वाले बन्दे की Team दूसरो से अलग होती है उसके team में एक दो रिस्की प्लेयर होते है, जिनपर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते लेकिन आपको बता दे की ऐसे ही प्लेयर आपको फर्स्ट रैंक में लाते है।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –
Dream 11 में 2 करोड़ कैसे जीतें
- सबसे पहले तो आपको आईपीएल के होने वालें मैच में फुल रिसर्च कर एक टीम बना लेनी हैं।
- जिसके बाद आपकों 49 वाला Contest Join कर लेना हैं।
- अब आपको मैच खत्म होने का इंतजार करना हैं. आप चाहो तो समय समय में अपनी टीम की रैंकिंग देख सकतें हों।
- अगर आपकी रिसर्च और किस्मत ने साथ दिया तो मैच खत्म होने पर आपकी टीम First Rank में आ सकती हैं और आप 2 करोड़ रूपये जीत सकतें हों।
- 2 करोड़ जीती हुवी राशि में से 30 % टैक्स कट कर बाकी बचा पैसा आपको मिल जायेगा।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –Dream11 में इन टिप्स को फॉलो कर जीते करोड़ों रुपए
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye –
Dream11 में Team बनाने से पहले क्या रिसर्च करें
Important Link
Ipl Dream 11 Team |
Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |