बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आवेदन का स्थिति कैसे चेक करें, Bihar Post Matric Scholarship Status 2024-25, 2025-26 का चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं, उस लिंक के माध्यम से अपने फॉर्म का स्थिति जान सकते है कि आप का फॉर्म का प्रॉसेस कहा तक पहुंचा है, इसीलिए स्टेट्स चेक करना सभी को जरूरी है।
Bihar Post Matric Scholarship Status Check : नमस्कार दोस्तों यदि आप लोग भी बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25, 2025-26 का एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर चुके हैं तो आज का यह पोस्ट किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी उम्मीदवार लोगों को हम जानकारी Bihar Post Matric Scholarship Status Check 2024-25, 2025-26 के बारे में बताने वाले हैं।
साथ ही साथ आप लोगों को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने वाला डायरेक्ट लिंक भी हम आर्टिकल के अंत में अवश्य देंगे तथा बताना चाहते हैं कि इसका चेक करने के लिए आपके पास में एकेडमिक वर्ष, आधार नंबर, मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए तो आसानी से स्टेटस आप सभी चेक कर सकते हैं।
Bihar Post Matric Scholarship Status – Overview
| Yojana Ka Naam | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप |
| Article Ka Naam | Bihar Post Matric Scholarship Status |
| Department | शिक्षा विभाग, बिहार सरकार |
| Article Type | स्कॉलरशिप |
| Application Status Check | Application Status |
| सत्यापन की अन्तिम तिथि | जल्द ही सूचित किया जायेगा |
| Non-Verification Consequence | निर्धारित तिथि तक आवेदन फॉर्मो का सत्यापन ना किये जाने पर सभी संस्थाओं को इस पोर्टल से हटा / निरस्त कर दिया जायेगा। |
| Official Website | pms.gov.in |
Bihar Post Matric Scholarship Status – Status Check Kyun Zaroori Hai?
अगर आप भी बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन कीए थे, तो आपका फॉर्म कहा से कहा तक वेरिफाई हुआ है, जानकारी तभी जान पाएंगे जब आप अपना फॉर्म कास्टेटस चेक करेंगे उसके बाद ही जान पाएंगे इसलिए ज़रूरी है अपना फॉर्म का स्थिति चेक करना।
जो भी छात्र एवं छात्राओं ने बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फॉर्म भरे थे तो आप सभी अपना अपना फॉर्म का स्थिति जरूर चेक कर लीजिए।
How to Check Online Bihar Post Matric Scholarship Status 2025? (Step-by-Step Guide)
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25, 2025- 26 चेक करने के लिए बिहार के हमारे सभी पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थी आसानी से यह ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं :–
- सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वह स्टेटस चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं।
- इस डायरेक्ट लिंक पर टच कर देने के बाद आप लोगों पर स्क्रीन पर एक नया पेज प्राप्त हो जाएगा।
- आप लोगों को सबसे प्रथम ऑप्शन के अनुसार Academic Year का चुनाव कर लेना है।
- इसका चुनाव करने के बाद दूसरा कॉलम में आधार नंबर को सही-सही भर देना है।
- फिर इसके बाद तीसरा कॉलम के अनुसार मोबाइल नंबर को भर देना है।
- और चौथा कॉलम यानी कि बॉक्स में कैप्चा कोड को भरकर आपको Search ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
उम्मीद करते हैं कि आप सभी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी अपना अपना bihar post scholarship का स्टेटस चेक कर लिए होंगे।
Important Links
| BC / EBC | SC / ST |
| Notice Download | Official Website |
FAQ – पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?
Q1. स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans: official PMS portal पर लॉगिन करें → Application Status पर क्लिक करें।
Q2. Application Accepted दिख रहा है तो क्या मतलब?
Ans: आपका फॉर्म सही है और आगे की प्रक्रिया में है।
Q3. Pending/Under Process दिख रहा है तो?
Ans: आपका आवेदन अभी जांच में है, कुछ दिन इंतज़ार करें।
Q4. Rejected/Disapproved क्यों होता है?
Ans: गलत दस्तावेज़, जानकारी mismatch, या eligibility पूरी न होने पर।
Q5. Payment Status कैसे देखें?
Ans: Portal या PFMS पर Bank/Payment Status देख सकते हैं।
Q6. कब तक पैसे मिलते हैं?
Ans: Verification के बाद भुगतान प्रक्रिया शुरू होती है, थोड़ा समय लग सकता है।
Q7. अगर स्टेटस अपडेट नहीं हो रहा?
Ans: कॉलेज से संपर्क करें या हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज करें।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
Bihar Post Matric Scholarship Status चेक करना छात्रों के लिए जरूरी है ताकि वे अपने आवेदन की स्थिति, त्रुटियाँ और भुगतान अपडेट आसानी से जान सकें। यदि स्टेटस Pending या Rejected दिखे तो सही दस्तावेज़ और जानकारी के साथ समय पर सुधार करना जरूरी है। Accepted और Payment Success दिखने पर छात्र निश्चिंत रह सकते हैं। नियमित रूप से पोर्टल चेक करते रहें और जरूरत पड़ने पर हेल्पडेस्क या कॉलेज से संपर्क करें।

