भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाईन आवेदन की माध्यम से 13 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा, और अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2025 तक रखा गया है, और फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर, 2025 से 05 नवंबर, 2025 तक होगा, 12 नवम्बर, 2025 से 14 नवम्बर, 2025 तक 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ किया जाएगा
BNMU UG Part 1 Registration 2025-29 – नमस्कार दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप भी भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा यदि आप भी (BA, B.Sc, B.Com) यूजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2025-29 के छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप सभी को बताते चले कि bnmu.ac.in के माध्यम से सभी छात्र एवं छात्राएं जो 4 वर्षीय स्नातक प्रथम कांड सेमेस्टर कला विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025 से 29 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन के द्वारा bmnu.ac.in के माध्यम से शुरू की गई है जिसको लेकर सभी छात्रवण छात्राएं अपना आवेदन bnmu.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं।
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा के द्वारा अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा, जिसका लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं, उस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं, जिसका पूरी प्रक्रिया बताया गया है।
BNMU Ug Registration 2025-29 B.A B.SC B.COM – Overall
| Name of Board | BNMU, Madhepura |
| Name Of Article | BNMU Ug Registration 2025-29 |
| Type Of Article | Registration |
| Course Name | B.A/B.SC/B.COM |
| Session | 2025- 29 |
| Total Semester | 8th |
| Registration Start Date | 13 October To 28 October, 2025 |
| Registration Last Date With Late Fine | 29 October To 05 November , 2025
12 November , 14 November, 2025 |
| Official Website | https://bnmu.ac.in/ |
BNMU Ug Registration Start 2025-29 BA BSC BCOM – रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुआ, जान लीजिए
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गया है। जो भी छात्र एवं छात्राएं इसके योग्य है तो आप सभी जरूर समय के अनुसार रजिस्ट्रेशन करवा लीजिएगा, इसके लिए ऑफिशल नोटिस हुआ जारी कर दिया गया है, तो आप सभी को इस नोटिस को पढ़कर आप सभी समय के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे, जो दिनांक 13 अक्टूबर, 2025 से 28 अक्टूबर, 2025 तक बिना फाइन के साथ करवा सकते है, और लेट फाइन के साथ 29 अक्टूबर, 2025 से 05 नवंबर 2025 तक भर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस जारी
अति आवश्यक सूचना
रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, अंतिम मौका
बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकित विद्यार्थियों को पंजीयन का एक और मौका दिया जा रहा है. उपकुलसचिव (पंजीयन) डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो बीएस झा के आदेशानुसार स्नातक सीबीसी सत्र 2025- 29 (B.A B.SC B.COM), बीएड सत्र 2025-26 और बीसीए, बीबीए, बायोटेक्नोलॉजी व बीटीएसपी 2025-28 के विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की तिथि 12 से 14 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. प्रति छात्र विलंब शुल्क रूप में पांच सौ रुपये लगेगा।
Important Points Related Ug Registration 2025-29 – यूजी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से संबंधित महत्त्वपूर्ण बातें, जानें
बीएनएमयू मधेपुरा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के रजिस्ट्रेशन से संबंधित महत्त्वपूर्ण बिंदु जानना है सभी को स्टेप बाय स्टेप :–
- आपका एडमिशन बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा के अंतर्गत किसी भी कॉलेज होना चाहिए।
- Apaar I’d Card होना चाहिए, आपार id card आपके आधार कार्ड के डिटेल्स से बनता है।
- आपार I’D कार्ड बनाने के लिए आपके आधार में आपका मोबाईल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है।
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपका अपार ID कार्ड भी बनेगा।
- जो भी आप ग्रेजुएशन में डिटेल्स दिए हैं, एडमिशन के समय वही सेम डिटेल्स होना चाहिए।
- आधार कार्ड में जो भी आपका डिटेल्स है जैसे कि ( आपका नाम, फॉदर नाम, मदर नेम का स्पेलिंग)
- वहीं सेम डिटेल्स आपके ग्रेजुएशन में होना चाहिए, अगर कुछ भी स्पेलिंग एरर रहता है तो फिर परेशानी होगा।
- अगर आपका आधार कार्ड में कोई भी डिटेल्स अलग है तो आज ही सुधार करवा लीजिए।
- अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिएगा।
BNMU UG Part 1 Registration 2025-29?
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर, मधेपुरा के द्वारा जितने भी छात्र एवं छात्राएं हैं BNMU UG Registration 2025-29 ऑनलाइन कब से शुरू होगा इसको लेकर इंतजार कर रहे थे तो सभी छात्र में छात्राओं को बताते चले कि Bhupendra Narayan Mandal University, Darbhanga (BNMU) के द्वारा आप सभी के BNMU UG Part 1 Registration 2025-29 को लेकर आवेदन की प्रक्रिया को 13 अक्टूबर 2025 से लेकर 05 नवंबर ल,2025 तक लिए जाएंगे जिसको लेकर सभी छात्र में छात्राएं अपना आवेदन bnmu.ac.in के माध्यम से घर बैठ कर सकते हैं साथ ही साथ सभी छात्र एवं छात्राएं अपना आवेदन bnmuumis.in के माध्यम से भी कर सकेंगे।
BNMU UG Registration 2025-29? – BA BSC BCOM
भूपेंद्र नारायण नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 13 October 2025 से शुरू की गई है जिसकी अंतिम समय सीमा 05 नवम्बर 2025 रखी गई है साथ ही साथ इसमें आप सभी के आवेदन को कॉलेज में जमा करने की अंतिम समय सीमा 05 नवंबर 2025 रखी गई है।
यदि आप भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप सभी bnmu.ac.in के माध्यम से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। क्योंकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन की अंतिम समय सीमा निर्धारित की जा चुकी है जिसके लिए 05 नवम्बर, 2025 रखी गई है।
BNMU UG Registration 2025-29 Required Document?
Bhupendra Narayan Mandal University (BNMU) के द्वारा आप रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के द्वारा ही कर सकते हैं जिसके लिए इन महत्वपूर्ण कार्य जाति की आवश्यकता होगी जो कि कुछ, इस प्रकार से :-
- 10वीं की मार्कशीट की छायाप्रति
- . 12वीं की मार्कशीट की छायाप्रति
- भुगतान रसीद
- प्रवेश रसीद
- पंजीकरण भुगतान रसीद
- 12वीं का माइग्रेशन सर्टिफिकेट (मूल प्रति)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हिंदी इंग्लिश सिग्नेचर
- आवेदन फार्म संख्या
कॉलेज के अनुसार डॉक्यूमेंट

BNMU UG Registration Application Fee?
आप यदि 4 वर्षीय स्नातक प्रथम खंड कला विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025 से 29 में (बीए, बीएससी, बीकॉम) में पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के आधिकारिक वेबसाइट bnmu.ac.in के माध्यम से आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2025 से लेकर 05 नवम्बर 2024 तक कर सकते हैं
जिसके लिए आवेदन महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम समय सीमा 05 नवम्बर 2025 रखी गई है जिसको लेकर आप सभी से आवेदन शुल्क General,EWS,OBC,SC,ST तथा सभी महिलाओं के लिए भी ₹600 रुपए की राशि रखी गई है।
How To Apply BNMU UG Registration 2025-29?
भूपेंद्र नारायण मंडल मिथिला विश्वविद्यालय (BNMU) UG सेमेस्टर वन में (बीए, बीएससी, बीकॉम) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आवेदन ऑनलाइन के द्वारा शुरू किए गए हैं जिसे आप bnmu.ac.in के माध्यम से इन महत्वपूर्ण कागजातों के साथ आवेदन करें जो कि कुछ इस प्रकार से ,:-
- BNMU UG Part 1 Registration करने के लिए सबसे पहले वाले में bnmu.ac.in पर जाएं
- इसके बाद BNMU UG Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर अपना Unique Number ID तथा Registered mobile number दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करें।
- फिर OTP दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Personal Details (नाम, माता-पिता का नाम, जाति और संपर्क विवरण) दर्ज करें।
- फिर अपना फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना ₹600 रुपए की राशि ऑनलाइन के द्वारा भुगतान करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप सभी का आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Important Links
| Direct Link Registration Form | Online All College Wise Payment Link |
| Payment Verification Link | Official Website |
| Telegram |
BNMU UG Registration 2025 FAQ – रजिस्ट्रेशन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. BNMU Registration क्या है?
Ans:-Admission के बाद विश्वविद्यालय रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया।
Q2. BNMU रजिस्ट्रेशन कब शुरू हुआ? –
Ans:- 13 अक्टूबर, 2025 से 05 नवंबर तक ।
Q3.BNMU Registration के लिए जरूरी दस्तावेज़?
Ans:-12वीं मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, सिग्नेचर।
Q4.BNMURegistration Fee कितनी है?
Ans:-₹600 तक।
Q5. BNMU Registration Status कैसे देखें? Ans:-bnmuumis.in पर लॉगिन करें।
निष्कर्ष:-
जितने भी छात्र एवं छात्राएं BNMU UG Registration 2025-29 को लेकर आवेदन करना चाहते हैं तो उन सभी के लिए आवेदन कैसे करना है इसलिए स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है इसको लेकर आवेदन कब तक चलेंगे इसके भी जानकारियां दी गई है जिसके लिए इसलिए को अपनी उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा UG प्रथम खंड में अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के द्वारा करना चाहते हैं।


