WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Telegram Join Telegram
Join Now

BIhar DELED Answer Key 2025 – बिहार डीएलएड आंसर की हुआ जारी, सबसे पहले यहां से चेक करें

BIhar Deled Answer Key 2025 Release Today, बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम  बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित किया गया था उनका […]

BIhar Deled Answer Key 2025 Release Today, बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम  बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित किया गया था उनका आंसर की जारी कर दिया गया है आप सभी अपना अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Bihar DELED Answer Key 2025 Out – नमस्कार दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि, आप सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने Bihar DElEd Entrance Exam 2025 दिया था और Answer Key का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अब डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 की आंसर की (Answer Key) जारी करने जा रही है। यह आंसर की 11 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी। यह परीक्षा दो वर्षीय प्रोफेशनल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) के लिए आयोजित की गई थी। Bihar DElEd Joint Entrance Exam 2025 पूरे बिहार राज्य में 26 अगस्त 2025 से 27 सितंबर 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी है, वे अपनी DElEd Answer Key 2025 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार डीएलएड का आंसर की चेक करने के लिए उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या deledbihar.com पर जाना होगा। Answer Key जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने उत्तरों की जांच कर पाएंगे। यदि किसी प्रश्न या उत्तर में आपत्ति है, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

Bihar Deled Answer Key Download 2025-Overview

Organization Bihar School Examination Board (BSEB)
Name of Post  Bihar DElEd Answer Key 2025
Total Seats 30,705 Seats
Course Name Diploma In Elementary Education (D.EL.Ed)
Category Answer Key 
Answer Key Release Date 11/10/2025
Result Date  4th week of October 2025 (Expected)
Official Website deledbihar.com

बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा की आंसर की जारी – BIhar DELED Answer Key Release Today 

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा को देने वाले छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि बिहार बोर्ड ने बिहार डी.एल.एड. (संयुक्त प्रवेश) परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है जिसे की आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

बिहार बोर्ड ने डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का फाइनल उत्तरकुंजी जारी कर दिया गया है जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना अपना आंसर की चेक कर सकते हैं।

Important Dates – Bihar DELED Answer Key 2025

Application Begin 11-01-2025
Last Date for Apply Online 05-02-2025
Bihar Deled Entrance Exam 26 August 2025 to 27 September 2025
Admit Card Will Available On 21-08-2025
Answer Key 11-10-2025
Objection Date 11 To 13 October 2025
Result Date Notified Soon 
Objection Fees Rs.50/- Question
Objection Fee Payment  Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only.
DELED Course Session  2025-27

How to Raise Objection in Bihar DElEd Answer Key 2025 – प्रश्न पर आपत्ति कैसे दर्ज करे

बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण को फॉलो करके आप आसानी से कर सकते हैं :–

  1. सबसे पहले वेबसाइट खोलें
    अपने ब्राउज़र में आधिकारिक पोर्टल खोलें — deledbihar.com या biharboardonline.com।
  2. Answer Key / Objection सेक्शन ढूंढें
  3. होमपेज पर जो लिंक लिखा हो “Answer Key”, “View Answer Key” या “Raise Objection” उस पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन करें
  5. User ID: आपका Application Number।
  6. Password: आपकी Date of Birth (जिस फॉर्मेट में आपने आवेदन में डाली थी — उदाहरण: DD/MM/YYYY या जैसा आवेदन में था)।
  7. लॉगिन करने के बाद आपका व्यक्तिगत पेज खुलेगा जहाँ आप Answer Key देख सकेंगे।
  8. प्रश्न चुनें और आपत्ति का प्रकार चुनें
  9. जिस प्रश्न में आपत्ति है, उसके सामने मौजूद ड्रॉपडाउन से आपत्ति का प्रकार चुनें (उदाहरण: सही उत्तर गलत है, प्रश्न अस्पष्ट है इत्यादि)।
  10. यदि एक से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति है तो एक-एक करके सभी प्रश्नों के लिए वही प्रक्रिया दोहराएँ।
  11. तर्क/विवरण लिखें
  12. हर आपत्ति के लिए दिए गए text box में संक्षेप और स्पष्ट रूप से अपना ** justification/विवरण** लिखें — क्यों आपका उत्तर सही है या आधिकारिक उत्तर गलत है। जहाँ संभव हो, छोटा संदर्भ या स्रोत दे दें।
  13. आपत्तियों का सारांश देखें और प्रिंट करें
  14. सभी आपत्तियाँ डालने के बाद “View Objection Summary” पर क्लिक करके आप अपनी दर्ज की हुई आपत्तियों का सारांश देख सकते हैं। चाहें तो इस सारांश को प्रिंट भी कर लें (Print) अपने रिकार्ड के लिए।
  15. सबमिट करें
  16. सभी आपत्तियाँ भरने के बाद Submit बटन दबाकर आपत्ति जमा करें। सुनिश्चित करें कि आपने सब कुछ सही ढंग से भरा है।

अतिरिक्त सुझाव (Helpful Tips)

  • आप एक से अधिक आपत्तियाँ जमा कर सकते हैं — हर प्रश्न के लिए अलग एंट्री करें।
  • आपत्ति लिखते समय साफ़, संक्षिप्त और तर्कसंगत भाषा का प्रयोग करें।
  • यदि बोर्ड कोई अतिरिक्त दस्तावेज/सबूत मांगता है तो समय पर उपलब्ध कराएँ।
  • आपत्तियाँ केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वीकार की जाती हैं — समयसीमा का ध्यान रखें।

How To Download Bihar DElEd Answer Key 2025 – बिहार डीएलएड उत्तरकुंजी कैसे डाउनलोड करें?

बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का फाइनल उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण को फॉलो करके आप सभी आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं:- 

  • आधिकारिक वेबसाइट खोलें
    सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में बिहार डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.deledbihar.com खोलें।
  • Applicant Login सेक्शन पर जाएँ
  • होमपेज के ऊपरी भाग में दिए गए “Applicant Login” सेक्शन में जाएँ।
  • लॉगिन विवरण भरें
  • Mobile Number: अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Password: अपना पासवर्ड सही-सही दर्ज करें।
  • लॉगिन करें
  • अब “Log In” बटन पर क्लिक करें ताकि आपका डैशबोर्ड खुल जाए।
  • Answer Key डाउनलोड करें
  • डैशबोर्ड में आपको “Download Answer Key” या “View Answer Key” का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • PDF सेव या प्रिंट करें
  • आपकी Bihar DElEd Answer Key 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

नोट:- Answer Key जारी होने की तिथि 11 अक्टूबर 2025 है, इसलिए उसी दिन के बाद आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।

Important Links

Answer Key Download Official Notice
Sarkari Yojana Official Website
WhatsApp Telegram

FAQ Bihar DElEd Answer Key 2025 – बिहार डीएलएड एडमिशन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

1. आंसर की कब जारी होगा?
Ans:- 11 october, 2025 को जारी कर दिया गया है।

Q2. कहां से डाउनलोड करें?
Ans:-deledbihar.com से।

Q3. आपत्ति कैसे करें?
Ans:-ऑनलाइन ऑब्जेक्शन लिंक से।

Q4. फाइनल आंसर की कब आएगी?
Ans:-आपत्तियों के बाद जारी होगी।

Q5. रिजल्ट कब आएगा?
Ans:-फाइनल आंसर की के बाद।

निष्कर्ष :–

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Deled Answer Key Download 2025 की पूरी जानकारी साझा किए हैं, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो लाइक शेयर कर दीजिएगा।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और अन्य जरूरतमंद छात्रों के साथ शेयर करें ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top