Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye : जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप सभी ड्रीम 11 में अपना टीम कैसे बनाएं, अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को को आखरी तक जरूर पढ़ें जिससे आपको Dream11 पर नंबर वन टीम कैसे बनाएं , Dream11 में frist Rank कैसे लाएं , Dream11 कैसे जीते, Dream11 मे grand league कैसे जीते, Dream11 मे small league कैसे खेलें ,dream 11 winner kaise Bane इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलने वाले है ।
Dream11 par best team banane की महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स शेयर की है जिससे आपको फैंटसी गेम खेलने मे कोई परेशानी नही होगी, साथ ही आपके जीतने की संभावना भी बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – ड्रीम11 कैसे जीतें?
सबसे पहले आप ऐसी टीम का चयन करें जिसके सभी खिलाडियों की जानकारी आपको अच्छे से हो जब खिलाड़ियों की जानकारी अच्छे से होती है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है जिससे आपके जीतने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है आप किस्मत के भरोसे किसी ऐसे मैच में टीम बनाकर पैसे लगा रहे हैं जिसमें आपको बहुत कम जानकारी है तो यह बिल्कुल गलत है इस तरह आप कभी dream11 पर या किसी अन्य फेंटेसी गेम में नहीं जीत सकते।
अगर बात की जाए deram11 par kaise jite तो dream11 par jitne ka tarika है Small league छोटा contest होने की वजह से Small league पैसे कमाने का सबसे बेस्ट option है स्माल लीग में एंट्री कम है और वहां पर कंपटीशन भी बहुत कम देखने को मिलता है कम कंपटीशन में आप जल्दी Winnig कर सकते हैं।
प्रत्येक सदस्य जो रेगुलर पैसा कमाना चाहता है और ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहता तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन small league है अगर आप 10 से 20 मिनट का सही समय दे दे तो आप small league खेलकर 1 दिन 1000 से ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – आज ड्रीम 11 कैसे जीते?
ड्रीम 11 Fantasy game में अधिकांश लोग यह गलती करते हैं कि वह अधिक पैसा कमाने के लिए सभी मैच खेलते हैं भले ही उन्हें मैच के बारे में कुछ भी ज्ञान ना हो जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अपना सारा पैसा गंवाना पड़ता है ऐसी गलती करने से आपको बचना चाहिए। सिर्फ उन्हें मैच पर फोकस करें जिसकी जानकारी आपको अच्छी तरह से :-
सारा पैसा एक मैच में निवेश न करें
फेंटेसी गेम खेलने वाले खिलाड़ी एक और बड़ी गलती करते हैं वह अपना सारा पैसा एक ही मैच में निवेश कर देते हैं आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।
उदाहरण के लिए यदि आपके पास ₹5000 हैं तो आपको इससे 10 बराबर भागों में बांट देना चाहिए यानी हर मैच में आपको मात्र ₹500 का ही निवेश करना चाहिए इससे आप fantesy game में लंबे समय तक निवेश कर पाएंगे इस तरह आप ड्रीम11 में लंबी अवधि में अधिक कमाई कर सकते हैं।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – ड्रीम 11 में आज का टीम कैसे बनाए?
Dream11 me best team बनाने के लिए हमेशा 7-4 या फिर 6-5 टीम संयोजन के साथ जाएं। इस 7-4 और 6-5 टीम संयोजन का मतलब है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से 6 या 7 खिलाड़ी और पीछा करने वाली टीम से केवल 4 या 5 खिलाड़ी। टॉस के परिणाम घोषित होने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि पहले और बाद में कौन बल्लेबाजी करेगा, आपको पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों और पीछा करने वाली टीम से 4 खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
आज के मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का यह मुख्य नियम है जिसका आपको “हमेशा” पालन करना होगा इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर dream11 पर टीम बनाएं :-
- Pitch Report
- मैच कहां और किस जगह पर खेला जाएगा।
- पिच Bowlers के लिए अच्छी होगी या फिर Batsmen के लिए।
- LAST 5 MATCH SCORE CARD
- Player’s recent form
- पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर।
- Select top all rounder
- किस खिलाड़ी का प्रदर्शन उस मैदान पर अच्छा है।
- Best Captain vice captain selection
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – ड्रीम 11 में आज का बेस्ट टीम कैसे बनाए?
Dream11 me team बनाने के लिए बस कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है :-
1. Pitch Report
टीम बनाने में पिच का मुख्य योगदान होता है fantasy game में dream11 में Frist Rank हासिल करने के लिए पिच के हिसाब से ही टीम बनानी होती है फिर चाहे टीम IPL match की हो, T20 की टीम, पिच रिपोर्ट की जानकारी के बिना टीम बनाकर frist rank हासिल करना लगभग असंभव है टीम हमेशा पिच रिपोर्ट के अनुसार ही बनानी चाहिए बिना पिच रिपोर्ट देखें टीम ना बनाएं क्योंकि पिच रिपोर्ट ही बताती है पिच बैटिंग के लिए उपयुक्त है या बॉलिंग के लिए
- पिच रिपोर्ट में सबसे पहले यह देखें जिस ग्राउंड पर मैच होने वाला है वहां की पिच कैसी है।
- पिच का एवरेज स्कोर कितना है।
- Pitch पर फर्स्ट इनिंग में कितने रन बनते हैं
- पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है या फिर तेज गेंदबाजों को
अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी तब हमें अपनी टीम में कम से कम 5 बल्लेबाजों को टीम में शामिल करना है अगर गेंदबाजी के लिए मददगार साबित हुई तब हमें कम से कम पांच गेंदबाज अपनी टीम में शामिल करने हैं।
Dream 11 Pitch Report Important
जब दो strong टीमों का मैच होता है तब पिच रिपोर्ट काम करेगी मान लीजिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच है चूकीं दोनों टीम मजबूत हैं और दोनों टीमों में अच्छे खिलाड़ी हैं तब पिच रिपोर्ट काम करेगी ।
जब एक टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हो और दूसरी टीम काफी कमजोर हो तब पिच रिपोर्ट काम नहीं करेगी। वहां पर आपको अधिक से अधिक स्ट्रांग टीम के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान vs नेपाल के मैच में आप पाकिस्तान की टीम से कम से कम 7 खिलाड़ियों का चुनाव अपनी टीम में करेगें।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – Dream ड्रीम में आज का सबसे अच्छी टीम कैसे बनाएं?
खिलाड़ियों के पिछले आंकड़े तथा उनके recent form (वर्तमान प्रदर्शन) को देखकर Dream11 mein sabse acchi team banane में काफी मदद मिलती है खिलाड़ी का वर्तमान प्रदर्शन उसी प्रारूप में चेक करें जिस प्रारूप में अच्छा खेल रहा है मतलब अगर कोई IPl में अच्छा खेल रहा है तो IPL की वर्तमान फॉर्म निकालें ना की T20 मैच की अगर कोई बल्लेबाज टी-20 में बहुत बेहतरीन फॉर्म में खेल रहा है तो उसकी रीसेंट फॉर्म T20 की निकालें खिलाड़ी की जिस फॉर्मेट में फॉर्म अच्छे हो उसी फॉर्मेट में टीम में शामिल करें।
Dream 11 Winning Team Last 5 Match Score Important
मैच का स्कोर कार्ड देख कर ही आपको बल्लेबाज़ों का बल्लेबाजी क्रम पता चलता है अगर आप आख़िरी 5 मैचों के स्कोर कार्ड देख लेते हैं वहां आपको पता चलता है यह बल्लेबाज किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आता है इसलिए ग्रैंड लीग मैच जीतने के लिए हमेशा आपको लास्ट 5 मैचों का स्कोरकार्ड अवश्य देखें।
Match Player’s recent form
जिस मैदान पर मैच हो रहा है उस मैदान पर किस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहता है आप उसे अपनी ड्रीम टीम में चुन सकते हैं। जो कि आप को ड्रीम 11 में जीतने के लिए बहुत ही ज्यादा मदद करेगी, ये आपके लिए बहुत ही अच्छा तरीका है।
Dream 11 Me Aaj Ka Team Kaise Banaye – ड्रीम 11 कैसे खेले?
ड्रीम 11 कैसे खेले, ताकि करोड़ पति बनने का सपना पूरा हो आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस :-
- अगर पिच तेज गेंदबाज को मदद करती है तो कोशिश करें कप्तान हमेशा लेफ्ट आर्म बॉलर को बनाएं।
- अगर पिच बैटिंग फ्रेंडली हो तो कप्तान हमेशा 2 नंबर या फिर 3 नंबर पर आने वाले बल्लेबाजों में से बनाएं।
- अपनी टीम में कम से कम 2 या 3 खिलाड़ी ऐसे शामिल करें जिनका सिलेक्शन परसेंटेज बहुत ही कम हो। उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे जिन्हें बहुत कम लोगों ने अपनी ड्रीम टीम में चुना हो यही खिलाड़ी grand league में ट्रंप खिलाड़ी साबित होते हैं।
- अगर पिच बॉलर फ्रेंडली है तब आप सेकंड इनिंग्स के बॉलर को भी कप्तान बना सकते हैं।
- अपनी टीम में कम से कम चार से पांच गेंदबाजों को जगह दें।
- हमेशा उन्हीं मैचों को खेलें जिसकी जानकारी आपको अच्छे से हैं बिना जानकारी के कोई भी मैच में पैसा बर्बाद ना करें।
- सिर्फ बैट्समैन के पीछे ना भागे अपनी टीम में गेंदबाजों को भी कप्तान बनाए सिर्फ बल्लेबाज को कप्तान ना बनाएं।
- रिस्क लेना सीखें बिना risk के कोई भी चैंपियन नहीं बनता।
Dream11 Fantasy Cricket Rules – Dream 11 Top Rank Rules
- जिसे भी आप captain select करते हैं, उसके point दुगना यानी 2 से multiply हो जाते हैं।
- Vice captain के point 1.5 से multiply हो जाते हैं।
- Batsman एक रन बनाता है, तो उसे 0.5 point मिलते हैं।
- Bowler एक wicket लेता है, तो उसे 10 point मिलते हैं।
- अगर कोई player कैच करता है, तो उसे 4 point मिलते हैं।
- एक चौका मारने पर 0.5 point मिलते हैं।
- एक सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।
Important Link
Ipl Dream 11 Team |
Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
Disclaimer :–
इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।