12th Pass Ke Bad Sarkari Teacher Kaise Bane: जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि अगर आप 12वीं पास के बाद एक शिक्षक कैसे बनेंगे, आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस, यदि आप भी 12वीं है या 12वीं पास करने वाले है औऱ 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है व जानना चाहते है कि, 12वीं के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बनें तो हमारा यह आर्टिकल केवल औऱ केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको संक्षिप्त रुप से 12th Ke Bad Sarkari Teacher Kaise Bane के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप आप पूरी जानकारी मिल सकें।
दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, 12th Ke Baad Government Teacher Kaise Bane बनने के लिए हम आपको कुछ डिप्लोमा कोर्सेज, कुछ योग्यता परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं के बारे मे बतायेगें जिन्हें पास करके आफ आसानी से 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनने के अपने सपने को पूरा कर सके तथा आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको डायरेक्ट लिंक्स प्रोवाइड करेगें ताकि आप इसी प्रकार के सभी जानकारी को जान सके।
12th Pass ke baad Government Teacher Kaise Bane : Overall
Article Name | 12th ke baad Government Teacher Kaise Bane |
Article Type | Latest Update |
Mode | Online |
Full details | Read this article |
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–12वी के बाद सरकारी टीचर बनने का सपना है तो जाने कैसे क्या करना होगा, जाने पूरा प्रोसेस?
अगर आप भी एक युवा एवं युवती हैं तो तो अगर आप का सपना है सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तो, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे है, तो उन्हें हम, इस आर्टिकल की माध्यम से पूरी जानकारी के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं :–
- सरकारी टीचर बनने का सपना देखने वाले वे सभी युवा व उम्मीदवार जो कि, 12वीं मे पढ़ाई कर रहे है या फिर 12वीं पास कर चुके है और 12वीं के बाद सरकारी टीचर के तौर पर अपना करियर लांच करना चाहते है औऱ जानना चाहते है कि, ” 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे करें “ तो आपके सभी सवालों का जबाव हम, आपको इस आर्टिकल मे देने का प्रयास करेगें ताकि आपको पूरा जानकारी मिल सके।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–12वीं के बाद करें ये 2 टॉप डिप्लोमा कोर्सेज और बने सरकारी टीचर – 12वीं के बाद सरकारी टीचर कैसे बनें?
- सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, यदि आप भी 12वीं पास करने वाले है या फिर 12वीं पास कर चुके है और 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आप 12वीं के बाद 2 टॉप डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते है जो कि, D.El.Ed और DIET है,
- ये दोनो ही डिप्लोमा कोर्सेज है जिन्हें 12वीं के बाद किया जाता है औऱ ये 2 साल के डिप्लोमा कोर्स है अर्थात् इन डिप्लोमा कोर्सेज को आप 12वीं के बाद सिर्फ 2 सालोें मे पूरा कर सकते है औऱ सरकारी टीचर बनने की शुरुआत कर सकते है।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–सरकारी टीचर बनने के लिए कर सकते है ये पायलेट प्रोजेक्ट कोर्स?
- यदि आप भी 12वीं पास कर चुके है और सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आप 12वीं के बाद सरकार द्धारा चलाए जा रहे पायलेट प्रोजेक्ट प्रोग्राम ITEP कर सकते है जिसका पूर्ण रुप Integrated Teacher Education Programme होता है जो कि, मुख्य रुप से 4 वर्षीय dual-major bachelor’s degree program in education जिसमे दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane– 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सा पेपर पास करना जरुरी है – 12वीं के बाद सरकारी शिक्षक कैसे बनेें?
- यदि आप भी 12वीं के बाद सरकारी टीचर बनना चाहते है तो आपको CTET / केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना हो्गा,
- CTET Paper 1 मुख्यतौर पर कक्षा 1 से लेकर 5वीं के बच्चों को पढ़ाने हेतु योग्यता जांचने के लिए आयोजित किया जाता है,
- आप सीटेट / CTET की परीक्षा साल मे 2 बार अर्थात् जुलाई और दिसम्बर सेशन मे दे सकते है।
- आपको CTET की परीक्षा पास करना जरूरी है।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–क्या D.El.Ed / DIET / ITEP मे दाखिला लेने के बाद CTET दे सकते है?
- दोस्तों जी हां, यदि आपने D.El.Ed / DIET / ITEP मे दाखिला ले लिया है तो दाखिला लेने के तुरन्त बाद आप CTET का पेपर दे सकते है चाहे आप किसी भी सेमेस्टर मे हो या फिर किसी भी ईयर मे हो और CTET का पेपर दे सकते है। इसमें कोई भी तरह की दिक्कत नहीं होता है।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–CTET Result की Validity क्या होती है?
- आपको बता देना चाहते है कि, यदि आप CTET की परीक्षा को पास कर लेते है तो इसके रिजल्ट की वैधता आजीवन / Life Time होती है अर्थात् आप अपने CTET Result का उपयोग जीवन भर कर सकते है। एक बार ctet पास कीजिए, इसका validity लाइफ टाइम रहता है।
12th Pass ke bad sarkari teacher kaise bane–CTET पास करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सी परीक्षायें दे सकते है?
दोस्तों अब यहां पर आप सभी को बहुत ही ही ज्यादा प्रचलित प्रमुख भर्ती परीक्षाओं के बारे मे बताना चाहते है जो कि, आप CTET की परीक्षा पास करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए दे सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं :–
- DSSSB
- KVS
- Army Public School
- EMRS and
- Various State Wise Different Types of Papers Etc.
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी–पूरी जानकारी बताए है।
12th ke baad Government Teacher Kaise Bane–टीचर बनने के बाद की प्रक्रिया (वैकेंसी पर आधारित भर्ती)
पात्रता परीक्षा पास करना अंतिम चरण नहीं है।
CTET या TET पास करने के बाद आपको उस राज्य की शिक्षक भर्ती वैकेंसी का इंतजार करना होता है। जब सरकार द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है, तब आपको फॉर्म भरना होता है और कुछ राज्यों में सीधे मेरिट के आधार पर चयन होता है, तो कुछ में परीक्षा आयोजित होती है।
– बिहार में भर्ती प्रक्रिया:
बिहार में हाल ही में BPSC के माध्यम से TRE (Teacher Recruitment Exam) आयोजित किया गया था। अगर आप बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपको BPSC TRE परीक्षा पास करनी होगी।
– अन्य राज्यों में प्रक्रिया अलग हो सकती है:
कुछ राज्य सीधे TET स्कोर के आधार पर भर्ती करते हैं, जबकि कुछ में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शामिल होती है।
शिक्षक बनने के फायदे (12th ke baad Government Teacher Kaise Bane)
- सरकारी नौकरी की सुरक्षा और स्थायित्व
- समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान
- फिक्स्ड सैलरी + सरकारी भत्ते
- प्रमोशन और ग्रोथ की संभावना
- वर्क-लाइफ बैलेंस और छुट्टियों की सुविधा
12th Pass ke baad Sarkari Teacher Kaise Bane : Important Link
Telegram |
निष्कर्ष :–
दोस्तों, सरकारी शिक्षक बनना एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जिन्होंने 12वीं पास कर ली है और स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। सही कोर्स का चयन, समय पर TET या CTET की तैयारी और वैकेंसी की जानकारी रखना – यही इस राह की कुंजी है।
अगर आप जल्द से जल्द शिक्षक बनना चाहते हैं तो D.El.Ed एक बेहतर विकल्प है, वहीं लंबे समय और उच्च स्तर तक पढ़ाने का सपना है तो Integrated B.Ed कोर्स सबसे सही रहेगा। अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहें और समय पर तैयारी शुरू करें, क्योंकि अवसर उन्हीं को मिलता है जो तैयारी में जुड़े रहते हैं।